
एक्सपायरी माल बिक्री कर रहे दुकानदारों पर कार्रवाई शुरू
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 01, 2022
- 1045 views
भिवंडी।। भिवंडी के गोदामों से निस्तारण के नाम पर खरीदे गये एक्सपायरी माल की तारीख बदल कर भिवंडी के स्लम क्षेत्रों में लाट के माल के नाम से सामानों की बिक्री जोरों से की जा रही थी। इन लाट के माल में खाद्य सामग्री का भी समावेश रहता था। इसके इस्तेमाल से नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो सकता था। इस खबर को "अखिल भारतीय हिन्दी समाचार" ने गंभीरता से छापा और पाठकों तक पहुंचाया।
इस खबर को अन्न व औषध प्रशासन के अधिकारी माणिक जाधव व रामलिंग बोडके की टीम ने गंभीरता से लेते हुए तीन दिन से ऐसे दुकानों की खोजकर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। कार्रवाई होते देख कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर फरार है। औलिया मस्जिद के नजदीक गैबीनगर में ताज बाजार नामक दुकान पर कार्रवाई कर प्रभात दूध के फ्लेवर मिल्क, भीकाजी फ्लेवर चिप्स, अरहर दाल, रिफाइनरी तेल इस प्रकार की 11 खाद्य सामग्री व पदार्थ, जिसका एक्सपायरी तारीख समाप्त हो गया था। वह बिक्री की जा रही थी। दुकान मालिक पीर मोहम्मद अब्दुल सत्तार खान से एक्सपायरी माल को छंटवाकर सील करवाया। इसके अलावा अन्न सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत 25 हजार रूपये का दंडात्मक कार्रवाई की गयी। इस कार्रवाई के बाद कई दुकानदार अपनी दुकानों का शटर बंद कर दिया है। चूंकि ऐसी दुकानों पर पालिका के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्रवाई होनी चाहिए थी किन्तु कार्रवाई ना होते देख आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है।
रिपोर्टर