फर्जी डाॅक्टर पर पालिका का शिकंजा

भिवंडी।। भिवंडी मजदूर बाहुल्य शहर होने के कारण यहाँ के गरीब बस्तियों में फर्जी डाॅक्टरों द्वारा क्लीनिक खोलकर मजदूरों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हालांकि पालिका प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद  ऐसे डाॅक्टरो पर किसी प्रकार की कार्रवाई नही की जाती रही है। जिसके कारण शहर के प्रत्येक बस्तियों में ऐसे क्लीनिक खुले हुए है। भिवंडी पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हासल ने ऐसे बोगस व फर्जी डाॅक्टरों पर कार्रवाई करने के लिए पालिका के वैद्यकिय विभाग को सख्त निर्देश दिया है। जिसके तहत पालिका के वैद्यकिय अधिकारी डाॅक्टर शमीम सलाम अंसारी ने प्रभाग समिति चार के हंडी कंपाउड की गल्ली नंबर 05 में क्लीनिक चला रहे डाॅक्टर काफिल अहमद जमील अंसारी (50) के क्लीनिक पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में दवाइयां, कप सिरप, इंजेक्शन, डाॅक्टर के उपकरण को जब्त कर लिया है। चूंकि क्लीनिक चला रहे डाॅक्टर के पास क्लीनिक शुरू करने व वैद्यकिय सेवा देने के लिए वैध लाइसेंस नही लिया था‌। हालांकि पालिका के वैद्यकिय अधिकारी डाॅक्टर शमीम अंसारी ने भोईरवाडा पुलिस थाना में बोगस डाॅक्टर काफील अहमद जमील अहमद अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर क्लीनिक चला रहे डाॅक्टर के खिलाफ महाराष्ट्र मेडिकल प्रॅक्टिशनर एक्ट 1961 के कलम 33,35,36 के तहत मामला दर्ज कर शाम को गिरफ्तार कर लिया है। एक मई डाॅक्टर डे के एक दिन पूर्व हुई इस कार्रवाई से बस्तियों में क्लीनिक चला रहे ऐसे डाॅक्टरों में हडकंप मचा हुआ है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक एस.एम. घुगे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट