जर्जर इमारत पर तोड़क कार्रवाई

भिवंडी।। भिवंडी पालिका प्रशासन मे जर्जर इमारतें निष्कासित करने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया है। शहर में लगातार दो दिनों से हो रही रिमझीम बारिश को देखते हुए प्रभाग समिति तीन के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव व बीट निरीक्षक रमाकांत म्हात्रे ने कल्याण रोड़ स्थित शास्त्रीनगर मकान नंबर 640 और खोखा कंपाउड के मकान नंबर 356 के मालिकों को नोटिस जारी कर बरसात पूर्व ही इमारत निष्कासित करने के लिए नोटिस दिया था। किन्तु मकान मालिकों ने अपनी अपनी जर्जर इमारतें को निष्कासित नहीं किया। जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस गंभीर ख़तरे को देखते हुए उपायुक्त दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में ठेकेदार के माध्यम उक्त दोनों इमारतें निष्कासित करने का काम आज शुक्रवार से शुरु किया है। बतादें कि प्रभाग समिति क्रमांक तीन में सबसे ज्यादा जर्जर इमारतें है इन सभी इमारतों पर सभी प्रकार के डीपीएल पूरा कर लिया गया है जल्द ही ऐसी इमारतें निष्कासित कर ली जायेगी। इस प्रकार की जानकारी सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट