प्रथम चरण में नगरीय निकायों में 63 वार्डो के उम्मीद्वारों के भाग्य का फैसला ई.वी.एम. में बंद
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jul 06, 2022
- 435 views
राजगढ़ ।। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 हेतु घोषित कार्यक्रम अनुसार प्रथम चरण में जिले की राजगढ़, ब्यावरा, खुजनेर एवं सुठालिया में शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न निर्वाचन सम्पन्न हुए। प्रथम चरण के निर्वाचन में उक्त चारों नगरीय निकायों के मतदान केन्द्रों में प्रारंभिक रूप से शाम 5 बजे तक कुल 56,857 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर 63 वार्डो के उम्मीद्वारों के भाग्य का फैसला ई.वी.एम. में बंद कर दिया।
नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण के निर्वाचन में जिला प्रषासन कानून एवं व्यवस्था पर कडी नजर रखी गई। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक श्री अवधेष गोस्वामी एवं सबंधित नगरीय निकायों के रिटर्निंग ऑफीसर सतत भ्रमण पर रहे एवं मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान के प्रति सख्त रहे। प्रथम चरण के मतदान में व्यवस्थाएं सुचारू रखने, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निविघ्न निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीक्षित तथा पुलिस अधीक्षक श्री गोस्वामी, प्रेक्षक श्री राजेन्द्र सिंह ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लिया एवं व्यवस्थाएं देखी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
प्रारंभिक जानकारी अनुसार शाम पांच बजे नगरीय निकाय राजगढ़ में कुल 16,732 मतदाताओं द्वारा अपने-अपने मताधिकार का उपयोग किया गया। इसमें महिला मतदाता 8,077, एवं पुरूष मतदाता 8,651 शामिल रहे। प्रतिशत की दृष्टि से नगरीय निकाय राजगढ़ में 70.23 प्रतिषत मतदाताओं द्वारा अपने-अपने मताधिकार का उपयोग किया गया। इनमें महिला मतदाता 67.88 प्रतिशत, पुरूष मतदाता 72.58 प्रतिषत एवं अन्य मतदाता 66 प्रतिषत शामिल है।
नगरीय निकाय ब्यावरा में कुल 26,419 मतदाताओं द्वारा अपने-अपने मताधिकार का उपयोग किया गया। इसमें महिला मतदाता 12,532 एवं पुरूष मतदाता 13,887 शामिल रहे। प्रतिशत की दृष्टि से नगरीय निकाय ब्यावरा में 68.37 प्रतिषत मतदाताओं द्वारा अपने-अपने मताधिकार का उपयोग किया गया। इनमें महिला मतदाता 65.36 प्रतिषत एवं पुरूष मतदाता 71.33 प्रतिषत शामिल है।
नगरीय निकाय खुजनेर में कुल 6,925 मतदाताओं द्वारा अपने-अपने मताधिकार का उपयोग किया गया। इसमें महिला मतदाता 3,372 एवं पुरूष मतदाता 3,553 शामिल रहे। प्रतिषत की दृष्टि से नगरीय निकाय खुजनेर में 85.98 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने-अपने मताधिकार का उपयोग किया गया। इनमें महिला मतदाता 83.36 प्रतिशत एवं पुरूष मतदाता 88.63 प्रतिशत शामिल है।
नगरीय निकाय सुठालिया में कुल 6,781 मतदाताओं द्वारा अपने-अपने मताधिकार का उपयोग किया गया। इसमें महिला मतदाता 3,272 एवं पुरूष मतदाता 3,509 शामिल रहे। प्रतिशत की दृष्टि से नगरीय निकाय सुठालिया में 84.37 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने-अपने मताधिकार का उपयोग किया गया। इनमें महिला मतदाता 81.84 प्रतिशत एवं पुरूष मतदाता 86.88 प्रतिशत शामिल है।
नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 के प्रथम चरण में राजगढ़ के 86 वर्षीय रामचंद्र सोनी ने बूथ क्रमांक 14 में, ब्यावरा की 91 वर्षीया कांति बाई ने बूथ क्रमांक 06 में, ब्यावरा की 95 वर्षीया अफसरी बेगम ने बूथ क्रमांक 02 में अपने-अपने बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसी प्रकार सुठालिया कि अपूर्वा मिश्रा ने बूथ क्रमांक 10 में अपनी शादी की तैयारियों के बीच मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया।
रिपोर्टर