डोंबिवली - विधायक, सांसद ट्विटर पर 'टैग' करने पर भी नही लेते संज्ञान

ट्विटर पर व्यक्त की जा रही है नाराजगी


कल्याण ।। सोसल मीडिया पर समस्याओं के समाधान पर काफी नेतागण सक्रिय होते हैं तथा अच्छा प्रतिसाद मिलने पर सोसल मीडिया पर तारीफ भी होती है। लेकिन डोंबिवली में ऐसा नही है। एक ट्विटर यूजर नें अपनी समस्या व्यक्त करते हुए लिखा कि डोंबिवली के सांसद व विधायक टैग करने के बावजूद उस पर कोई प्रतिक्रिया क्यों नही देते ? इस ट्वीट पर कई ट्विटर युजर नें तरह तरह से इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं जिससे यह प्रतीत होता है कि बदलते परिवेश में भी नेतागण अपने को बदलने में या तो सक्षम नही हैं या फिर उन्हें जनता की परवाह नही है। वहीं कल्याण डोंबिवली मनपा को भी सोसल मीडिया पर कोई उत्तर न देने पर कटघरे में नेटीजन्स नें खड़ा किया है। वहीं एक ट्विटर उपयोगकर्ता नें यह भी लिखा है कि कोई फायदा नही होने के कारण उसने शिकायत करना ही छोड़ दिया। वहीं एक यूजर द्वारा यह कहा गया कि सांसद विधायक केवल तभी तक नागरिकों के प्रति जिम्मेदार हैं जब तक वह चुने नही जाते।

ट्विटर पर इस तरह की प्रतिक्रिया यह जाहिर करती है कि सांसद विधायक जो जनता के सेवक हैं उन्हें यदि किसी महत्वपूर्ण शिकायत पर 'टैग' किया जाता है तो जिम्मेदार होने के कारण उस पर अवश्य संज्ञान लेना चाहिए। संक्षिप्त संदेशों के जरिये यदि नागरिक अपनी बात रखते हैं तथा अगर वह आपके कार्यालय के चक्कर नही लगा सकते तो बदलते समय में आपको अपनेआप को बदलते हुए उस पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट