
एनडीआरएफ की टुकड़ी के 22 जवान कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में तैनात
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jul 08, 2022
- 359 views
कल्याण ।। मूसलाधार बारिश को देखते हुए सावधानी के तौर पर एनडीआरएफ की टुकड़ी के 22 जवान कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में पंहुच गए हैं। किसी भी आपातकालीन स्थिति का सामना करने के लिए इन्हें यहाँ बुलाया गया है। प्रत्येक वर्ष मूसलाधार बारिश, बाढ़, तथा चट्टान खिसकने जैसी घटनाओं के कारण लोगों की जान का खतरा बना रहता है व कल्याण की भौगोलिक स्थिति भी ऐसी है कि निचले क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है जिसके कारण नागरिकों को जानलेवा स्थितियों का सामना करना पड़ता है जिसे देखते हुए यदि ऐसी स्थिति आती है तो समय पर सतर्क व अनुभवी लोगों की सेवा मिल सके इसके लिए एनडीआरएफ जवानों की 22 लोगों की टुकड़ी को तैनात किया गया है।जुलाई माह के आरंभ से ही बारिश की शुरूआत हो चुकी है तथा विगत 4 दिन से तेज बारिश मनपा क्षेत्र में हो रही है।
एनडीआरएफ के जवानों की टुकड़ी नें बुधवार शाम को मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी से मुलाकात की तथा उनसे कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली तथा दुर्गाणी गणेश घाट, अंबिका नगर शहाड समेत कुछ क्षेत्रों का दौरा आपत्ति व्यवस्थापन अधिकारी दिपक निकम के साथ किया। एनडीआरएफ की टीम के रुकने व खानपान की व्यवस्था भी मनपा द्वारा की जा रही है। क्षेत्र में जर्जर इमारतों के कारण भी बारिश में इमारतों के धरासायी होने की घटना के मद्देनजर भी एनडीआरएफ की टुकड़ी की आवश्यकता व्यक्त की जा रही है।
निष्कासित की जा रही हैं धोखादायक इमारतें : कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में चिन्हित की गई धोखादायक इमारतों को निष्कासित करने का काम अब भी जारी है गुरुवार को कल्याण पश्चिम में गफूर विजापुरे की धोखादायक तल व एक मंजिला इमारत जिसका आगे का हिस्सा पहले ही गिर चुका था उसे 3 क प्रभाग क्षेत्र के सहायक आयुक्त सुधिर मोकल की उपस्थिति में निष्कासित करने की शुरुवात की गई। यह इमारत 40 वर्ष पुरानी बताई जा रही है तथा मनपा द्वारा 2020 से ही इसके निष्कासन के लिए लगातार नोटिस दी जा रही थी।
रिपोर्टर