अनाधिकृत रूप से कत्ल के लिए ले जा रहे 26 जानवर बरामद , एक गिरफ्तार

कल्याण ।। कल्याण पश्चिम की महात्मा फुले पुलिस द्वारा चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक टैम्पो में अनाधिकृत रूप से कत्ल के लिए ले जाए जा रहे 26 जानवरों को पकड़ा गया , टैंपो में ये जानवर बड़े ही अमानवीय तरीके से भरे गए थे। पुलिस नें इस मामले में टैंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

आगामी त्यौहार को देखते हुए गैरकानूनी रूप से जानवरों का आवागमन न हो इसके लिए महात्मा फुले पुलिस द्वारा पौर्णिमा चौकी के सामने चेक पोस्ट पर चेकिंग जारी है इसी दरम्यान पुलिस को एक संदिग्ध टैंपो दिखने पर पुलिस ने उसे रोका तथा जांच करने पर पाया कि टैंपो में जानवर बड़े अमानवीय तरीके से भरे गए थे तथा इन्हें गैरकानूनी रूप से चेंबूर निवासी टैंपो चालक नौशाद दौलत खान द्वारा कत्ल के लिए ले जाया जा रहा था इसमें 9 भैंस तथा 17 भैंसा का समावेश था। पुलिस द्वारा टैंपो व जानवरों समेत कुल 19 लाख 40 हजार का माल जब्त किया है तथा प्राणी छल प्रतिबंधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट