
जिला स्तरीय थ्रो बाल स्पर्धा में रईस ज्यु कालेज प्रथम।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 19, 2018
- 479 views
भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगर पालिका और ठाणे स्पोर्ट्स कार्यालय द्वारा रईस ग्राउंड पर अंतर्विद्यालयीन थ्रो बाल स्पर्धा का आयोजन किया गया था जिस में विभिन्न विद्यालयों की थ्रो बाल टीमों ने भाग लिया।उक्त स्पर्धा में रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज से १९ वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्रों की थ्रो बाल की टीम ने भाग लिया।हर्ष का विषय है की थ्रो बाल के फाइनल स्पर्धा में रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज की टीम ने ओसवाल हाई स्कूल की टीम को परास्त करके फाइनल स्पर्धा जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहीऔर मुंबई डिवीज़न में होने वाले स्पर्धा के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है ।उक्त शानदार सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,चेयरमैन शफी मुकरीऔर समस्त स्टॉफ की ओर से सफल छात्रों और उनका मार्गदर्शन करने वाले अध्यापकों ज़ाकिर अंसारी और एजाज़ क़ाज़ी को बधाई दी ।
रिपोर्टर