
भातगिरणी सहकारी संस्था पडघा के उपसभापति पद पर मनोहर ठाकरे निर्विरोध निर्वाचित।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 19, 2018
- 472 views
भिवंडी तालुुका के पडघा क्षेत्र की प्रसिद्ध शेतकरी सहकारी भातगिरणी संस्था के उपसभापति पद पर शिवसेना के मनोहर ठाकरे शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।इनके निर्वाचित होने से किसान वर्ग द्वारा अभिनंदन किया गया है। उक्त शेतकरी सहकारी भातगिरणी संस्था के क्षेत्र के ६५८ किसान सभासद हैं। तत्कालीन उपसभापति पुष्पा पाटिल ने आपसी सहमति के अनुसार त्यागपत्र दे दिया था जिसकारण उक्त पद रिक्त था ।इसलिए प्राधिकृत चुनाव अधिकारी श्रीकांत पाटिल की उपस्थिति में संंस्था के कार्यालय में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया था।उक्त अवसर पर उपसभापति पद के लिए मनोहर ठाकरे का केवल एक आवेदन आने के बाद पडघा भात गिरणी सहकारी संस्था का उपसभापति पद पर सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा चुनाव अधिकारी श्रीकांत पाटिल ने किया है।उक्त अवसर पर सभापति दत्तात्रेय पाटोले,संचालक लक्ष्मण गोष्टे,गोविंद जाधव,पांडूरंग पाटिल,डॉ.संजय पाटिल,प्रकाश भोईर,रोहीदास पाटिल,सोहराब गुजर, व्यवस्थापक शिवाजी खंडागले ,पं.स.सदस्य गुरूनाथ जाधव आदि ने नवनिर्वाचित उपसभापति मनोहर ठाकरे को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया
रिपोर्टर