कुर्बानी के लिए लाया गया सांड भागकर शासकीय कार्यलय में मचाया धमाल

भिवंडी।। मुस्लिम समुदाय का पवित्र त्यौहार ईद -उल - अजहा अर्थात बकरी ईद हर जगह बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन जानवरों की कुर्बानी दी जाने की प्रथा रही है। भिवंडी शहर में कुर्बानी के लिए लाया गया एक सांड कुर्बानी करने पहले ही रस्सी तोड़ कर भाग गया। जो लगभग दो घंटे तक शासकीय कार्यालय परिसर में धमाल मचा कर रखा। हालांकि नागरिकों के अथक प्रयास से इसे पकड़ कर काबू कर लिया गया। गौरतलब हो कि बकरा ईद के अवसर पर भारी संख्या में जानवरों की बिक्री होती है। इस दिन जानवरों की कुर्बानी दी जाती है। गैबीनगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने कुर्बानी के लिए बाजार से सांड खरीदा था और उसे अपने घर पर बांधकर रखा हुआ था‌। रविवार की सुबह कुर्बानी के लिए ले जाते समय अचानक वह अपना आपा खो बैठा और मालिक के हाथों की रस्सी तोड़कर भाग गया। जो भिवंडी के पुलिस उपायुक्त कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय और तहसीलदार कार्यालय परिसर में प्रवेश किया।उसे पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक और पुलिस मौके पर पहुंच गयी। आखिरकार दो घंटे के अथक प्रयास से तहसीलदार कार्यालय के पास बने सब जेल के पास से पकड़ लिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट