
भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ टेम्पो सहित महिला पुरुष धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 10, 2022
- 461 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर ।। कैमूर जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केवा मोड़ के समीप रविवार को अग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।हालांकि चैनपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर केवा मोड़ के समीप उत्तर प्रदेश से बिहार में प्रवेश कर टेम्पु से धंधेबाज आ रहा था। जैसे ही धंधेबाज की नजर पुलिस पर पड़ी धंधेबाज टेम्पु लेकर भागने लगा चैनपुर पुलिस ने भुवालपुर गांव से धंधेबाज को खदेड़ कर केवा गांव के पास से उस धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि शराब धंधेबाज अपने टेम्पु के सहारे एक महिला को सवारी बना कर बैठाया था और टेम्पु में शराब लेकर आ रहा था। जहां पुलिस को देख धंधेबाज भागने लगा। हालांकि पुलिस की तत्परता से शराब धंधेबाज को कुछ दूरी से खदेड़ कर पकड़ लिया गया। इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए चैनपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया। कि दो शराब धंधेबाज उत्तर प्रदेश से एक टेम्पु से जिसका रजिस्ट्रेशन गाड़ी नम्बर BR 24P7893 पर से 8 pm टेट्रा पैक 236 पीस 180 ML का कुल 42.480 लीटर रायल स्टेग 375 ML का 24 पीस 09 लीटर केन वियर 24 पीस 12 लीटर ब्लैडर प्राइड 375 ML का 2 पीस 7.50 ML का 01 पीस 180 ML इस प्रकार कुल 64.410 लीटर अग्रेजी शराब लेकर आ रहा था ।जहां गुप्त सूचना के आधार पर शराब धंधेबाज को केवा मोड़ के समीप पकड़ लिया गया। वही गिरफ्तार धंधेबाज भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर का रहने वाले बाबुलाल खरवार का पुत्र बबलू खरवार बताया गया वही दुसरा धंधेबाज किलची गांव थाना इलिया जिला चंदौली उत्तरप्रदेश के धर्मेन्द्र खरवार की पत्नी पूनम देवी बताई गई है पुलिस ने दोनो धंधेबाज को गिरफ़्तार कर लिया है वही धंधेबाज का टेम्पु भी जब्त किया गया है। दोनों धंधेबाज को मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
रिपोर्टर