
सार्वजनिक बांधकाम मंत्री चंद्रकांत पाटिल का रविवार को पडघा का दौरा, दो रास्ते का भूमिपूजन।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 19, 2018
- 497 views
राज्य के सार्वजनिक बांधकाम मंत्री चंद्रकांत पाटिल के हस्तों `एमएमआरडीए' की निधि से भिवंडी तालुुका में निर्माण करने के लिए दो कॉंक्रीट रास्ते का रविवार (दिनांक २१) को भूमिपूजन करेंगे।गौरतलब है कि पडघा से निकट भोईरपाडा स्थित दोपहर ३ बजे उक्त कार्यक्रम होगा।भाजपा सांसद कपिल पाटिल के प्रयासों के परिणामस्वरूप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भिवंडी तालुका के ग्रामीण भागों में कॉंक्रीट रास्ते हेतु १६७ करोड रुपये की निधि मंजूर की है। तथा भिवंडी शहर के ५२ रास्ते के लिए १५० करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं जिसमें १२ रास्ते गत दिनों नगरविकास राज्यमंत्री रणजित पाटिल के शुभहस्तों भूमिपूजन किया गया है।इसी प्रकार सार्वजनिक बांधकाम मंत्री चंद्रकांत पाटिल के हस्तों रविवार (दिनांक .२१) को अन्य दो रास्ते का भूमिपूजन किया जाएगा।जिसमें चावे-खालिंग, कुरुंद-पडघा-भादाणे-आतकोली-चिराडपाडा कॉंक्रीट करने के लिए १० करोड़ ५० लाख रुपये एवं भोईरगांव से सावद नाका कॉंक्रीट रास्ते के लिए ५ करोड़ २५ लाख रुपये की निधि मंजूर होने से हजारों ग्रामीणों को प्रवास के दौरान भारी सुविधा होगी।सांसद कपिल पाटिल ने भिवंडी तालुुुका का रास्ता बनाने के लिए एमएमआरडीएद्वारा आर्थिक निधि उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समक्ष ज्ञापन देकर मांग की थी जिसके अनुसार मुख्यमंत्री ने भिवंडी तालुुका के लिए करोड़ों रुपये की निधि उपलब्ध किया है। आगामी वर्ष में भिवंडी शहर सहित ग्रामीण भाग के रास्ते बहुत अच्छे होंगे इस प्रकार की प्रतिक्रिया नागरिकों द्वारा व्यक्त की जा रही है।
रिपोर्टर