
धर्म मरा है ---डॉ एम डी सिंह
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jul 11, 2022
- 434 views
धर्म मरा है मुकम्मल ईमान मरा है
यह मत कहना बेबस इंसान मरा है
लड़ें ना वे सब कह दो जाके सबसे
नासमझ ने मारा नादान मरा है
मर गया मारा गया दोनों एक थे
असल तो बस देश का सम्मान मरा है
मजहब के ठिकेदारों रुको देख लो
जस्सी जोजफ जमुना जीशान मरा है
जिससे अभी भी लड़ रहे सभी आका
जिंदा है अब तक ना शैतान मरा है
रिपोर्टर