बाइक से साहूका जाने के क्रम में गिर कर दो लोग हुए घायल

रामगढ़ कैमुर ।। रामगढ़ से बिछिया जाने के क्रम में बाइक पर सवार एक नौजवान और एक महिला घायल- घायल व्यक्ति रामगढ़ के सीताराम चौधरी और उनकी सासू मां अशरफी कुंवर अपने बाइक से बिछिया साइटिका झरवाने जाने के क्रम में सहुका पेट्रोल पंप के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जहाँ जलालुदीन कुरैशी ने रेफरल अस्पताल लाया  जिसमें रघुवीरगढ़ हाटा कैमूर के  अशरफी कुंवर का पैर फैक्चर हो गया जिनका प्राथमिक उपचार करके भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया मौके पर समाजसेवी जलालुद्दीन कुरेशी पहुंच कर व्यवस्था में लगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट