सरकारी जमीन का अतिक्रमण हटाने की सपा ने की मांग

भिवंडी।। भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक चार क्षेत्र अंर्तगत स्थित नारपोली गांव के सर्वे 36/ अ सरकारी जमीन पर कई दबंग लोगों ने कब्जा कर खाली पड़ी जमीन पर होटल व ढाबा खोल कर रखा है। सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण हटाने की मांग भिवंडी समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष मुन्नवर शेख ने पालिका आयुक्त को निवेदन पत्र देकर किया है। निवेदन पत्र के अनुसार उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रभाग समिति क्रमांक चार के सहायक आयुक्त कार्यालय से कई बार शिकायत करने के बाद भी सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को नही हटाया गया। इसी जमीन पर कई लोगों के कब्जा कर ढाबा तक खोल रखा है। जिस पर शाम होते हुए भीड़ जमा हो जाती है। तमाम प्रकार के अवैध काम इसी सरकारी काम पर किये जा रहे है जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया सकता है। जिसके कारण सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को तत्काल हटाने की मांग सपा उपाध्यक्ष मुन्नवर शेख ने किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट