89.79 फीसदी मतदान के साथ संपन्न हुआ तलेन निकाय चुनाव
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jul 13, 2022
- 330 views
तलेन ।। नगर परिषद तलेन के 15 वार्डों के पार्षद पद लिए बुधवार को हुआ मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया। नगर परिषद के 15 वार्डों के कुल 69 प्रत्याशियों का भाग्य 6 हजार 853 मतदाताओं ने मतदान कर ईवीएम में बंद कर दिया है। नगर में कुल 89.79 प्रतिशत मतदान हुआ है।
नगर में मतदान के लिए नगर में 6स्थानों पर 15 मतदान केंद्र बनाए गए थे। सुबह से ही नगर के मतदान का केंद्रों पर वोट डालने के लिए मतदाता पहुंचे थे। स्वच्छ व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन भी संकल्पित दिखा वहीं मतदान केंद्रों पर पुलिस के जवान मुस्तैद दिखे।
दिन के 11:00 बजे तक नगर में 60% मतदान हो चुका था। जिला कलेक्टर ने भी नगर के आदर्श मतदान केंद्र कन्या हाई स्कूल पहुंच कर मतदान केंद्रों की व्यवस्थाएं देखी।
अंतिम समय मे बचे खुचे मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर नगर निकाय चुनाव में अपनी सहभागिता दिखाई।
20जुलाई मतगणना निर्धारित है मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा की किन-किन को जनता ने थमाया है पार्षदी का ताज ।
रिपोर्टर