आठ लाख रूपये की बिजली चोरी मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की सप्लाई व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी के उड़ान दस्ते ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में कंपनी के उड़ान दस्ते ने कोटर गेट स्थित मकान नंबर 380, लादी वाला बिल्डिंग के पहले मंजिल पर छापेमारी कर 8 लाख 9 हजार 126 रूपये की बिजली चोरी का खुलासा करते हुए मकान मालिक जैद अहमद नासिर अहमद मोमिन के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मोमिन के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जैद अहमद नासिर अहमद मोमिन ने अपने आर्थिक फायदे के लिए 14 मई 2021 से 13 मई 2022 के दरमियान अपने मकान 380 के पहले मंजिल पर टोरेंट पॉवर के फ्यूज सेक्शन से अवैध कनेक्शन कर 29346 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 8 लाख 9 हजार 126 रूपये की बिजली चोरी कर कंपनी को नुकसान पहुंचाया। इस प्रकार की शिकायत कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी व्टीकल संजयकुमार घीवाला ने की है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राज माली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट