
पालिका के पुराने मुख्यालय इमारत का पतरा टूटने से कार्यालयों में भरा पानी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 15, 2022
- 477 views
भिवंडी।। भिवंडी पालिका के पुराने मुख्यालय इमारत की छत का पतरा टूटने से पानी प्रभाग समिति एक व दो के कार्यालय से होते हुए तल मंजिल पर स्थित निजामपुरा पुलिस थाना तक पहुँच रहा है। जिसके कारण पालिका के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज पानी में भीग कर खराब हो चुके है। छतों से निरंतर टपकते पानी के कारण इसी पानी में बैठकर क्लर्को को काम करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। गौरतलब हो कि पालिका मुख्यालय के समीप ही पालिका का पुराना मुख्यालय इमारत है। इस इमारत के तल मंजिल पर जन्म मृत्यु विभाग, रिकार्ड विभाग, निजामपुरा पुलिस थाना व पहले मंजिल पर परवाना विभाग, सभापतियों का कार्यालय, भविष्य निर्वाह विभाग तथा दूसरे मंजिल पर प्रभाग समिति क्रमांक एक कार्यालय, तीसरे मंजिल पर प्रभाग समिति दो का कार्यालय और एलबीटी विभाग सहित अन्य कार्यालय है। गत तीन वर्ष पहले चौथे मंजिल पर स्थित पुराने बंद सभागृह हाल के ऊपर लगे सीमेंट का पतरा टूट गया था। सुत्रों की माने से पिछले वर्ष टूटे हुए पतरे को निकाल कर मरम्मत करने के नाम पर लाखों रूपये का बिल निकाल लिया गया है।कागजों पर हुई मरम्मत के कारण इस वर्ष भी वैसे ही स्थिति बनी हुई है। छत का पानी सीधे पुराने बंद सभागृह हाल से होते हुए प्रभाग समिति क्रमांक दो एवं प्रभाग समिति एक व तल मंजिल पर स्थित निजामपुरा पुलिस थाना तक पहुँच रहा है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कार्यलयों में रखा अधिकांश दस्तावेज पूरी तरह से खराब हो चुके है। इसके आलावा कार्यालयों के छतों से निरंतर टपकते पानी के कारण नागरिकों के मूलभूत कार्य अधर में लटके हुए हैं।
रिपोर्टर