
खाड़ी पुल बना वाहनों के अवैध पार्किंग का अड्डा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 18, 2022
- 418 views
भिवंडी।। भिवंडी के शिवाजी चौक से परोल फाटा तक जाने वाली सड़क पर अजय नगर के पास बना कामवारी नदी पर पुल अवैध वाहनों के पार्किंग का अड्डा बन चुका है। इस पुल पर रातो दिन एक दर्जन से ज्यादा छोटे- बड़े वाहन पार्क रहते है जिसके कारण पुल पर ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है। गौरतलब हो कि प्रत्येक वर्ष बारिश में कामवारी नदी पर बने पुल पानी में डूब जाता था।जिसके कारण खोणी, कटाई, कांबा जुहू, चिंबीपाडा आदि गाँवों का संपर्क भिवंडी से टूट जाता। इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए राज्य सरकार ने एम एम आरडीए मार्फत लाखों रूपये खर्च कर पुराने पुल को तोड़ कर उसी स्थान पर नया पुल का निर्माण करवाया। इस पुल के दोनों तरफ छोटे व बड़े वाहन पार्किंग किये जाते है। इस अवैध पार्किंग पर कार्रवाई करने के लिए स्थानिकों ने यातायात व पुलिस विभाग से कई बार शिकायत की है किन्तु आज पर्यंत वाहन मालिकों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है।
रिपोर्टर