
मनसे छात्र सेना प्रमुख अमित ठाकरे का 21 जुलाई को भिवंडी दौरा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 19, 2022
- 307 views
भिवंडी।। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के विद्यार्थी सेना अध्यक्ष अमित राज ठाकरे ने विधान सभा स्तर पर विद्यार्थी युवा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन मजबूत करने के लिए काम शुरू कर दिया है। कोंकण दौरे के बाद उन्होंने 19 से 25 जुलाई तक ठाणे और पालघर जिलों में विधान स्तर पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चर्चा करेंगे। इस प्रकार की जानकारी मनसे विद्यार्थी सेना ठाणे जिला ग्रामीण अध्यक्ष संतोष साल्वी ने दी है उन्होंने बताया कि 19-20 जुलाई को पालघर जिले के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद 21 जुलाई को भिवंडी शहर व ग्रामीण सहित शाहपुर व मुरबाड विधानसभा के पदाधिकारियो के साथ पक्ष मजबूत करने के लिए बैठक करेंगे। संतोष साल्वी ने विश्वास व्यक्त किया है कि कार्यकर्ता अमित ठाकरे का स्वागत करने के लिए उत्सुक है और उनके मार्गदर्शन से संगठन में नई चेतना पैदा होगी।
रिपोर्टर