शिवसेना कल्याण शहर उपप्रमुख पर तलवार व रॉड से हमला

शिवसेना के उपशहर प्रमुख पर तलवार व रॉड से हमला, महेश गायकवाड़ पर लगाया आरोप


हमले से मेरा कोई लेनादेना नही, बदनाम किया तो जाएंगे कोर्ट - महेश गायकवाड़


कल्याण ।। कल्याण पूर्व के संतोषी माता रोड़ पर चार लोगों नें शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के कल्याण शहर उपप्रमुख पर तलवार व रॉड से हमला कर उन्हें घायल कर दिया जिनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है। इस हमले की वजह से कल्याण में सियासी पारा चढ़ गया है तथा शिवसेना के तमाम पदाधिकारी घायल नेता का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पंहुच रहे हैं वही कोलसेवाड़ी पुलिस का कहना है कि उन्होंने हमले के आरोपियों की तलाश व जांच शुरू की है।

शिवसेना के कल्याण शहर उपप्रमुख हर्षवर्धन पालांडे अपने घर से गाड़ी से निकलकर संतोषी माता रोड़ पर काम से जा रहे थे इसी बीच चार अज्ञात हमलावरों नें उन पर तलवार व रॉड से हमला बोल दिया जिसमें उनकी हथेली व कंधे पर गंभीर चोट आई है। हर्षवर्धन पालांडे नें इस घटना के पीछे पूर्व नगरसेवक व शिंदे गुट समर्थक महेश गायकवाड़ का हाथ बताया है उन्होंने कहा कि यह हमला महेश गायकवाड़ के लोगों द्वारा किया गया है। वहीं पूर्व नगरसेवक नें इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि इसमें उनका कोई हाथ नही है कोलसेवाड़ी पुलिस को निष्पक्षता से जांच कर सही आरोपी को सामने लाना चाहिए तथा उन पर आरोप लगाकर अगर उनकी बदनामी की गई तो वह न्याय के लिए कोर्ट में जाएंगे। शिवसेना (उद्धव गुट) के तमाम नेता हर्षवर्धन पालांडे का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पंहुचे तथा उन्हें सांत्वना दी। वहीं कोलसेवाड़ी पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बसीर शेख नें कहा कि मामले की जांच चल रही है तथा हमलावर जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। फिलहाल इस घटना से कल्याण शिवसेना में राजनैतिक हलचल तेज हो गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट