अखिल भारतीय हिंदी समाचार के खबर का असर, प्लास्टिक विक्रेताओं पर कार्रवाई कर जब्त किये 180 किलों प्लास्टिक व वसूला 60 हजार रुपये दंड

भिवंडी ।। भिवंडी शहर में छोटे व्यापारियों व किराना व्यवसायियों द्वारा जमकर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है। पालिका आयुक्त व प्रशासक विजय कुमार म्हसाल के आदेशानुसार आरोग्य विभाग के सहायक आयुक्त प्रीति गाडे के नेतृत्व में एक जुलाई को बनी 11 सदस्यों वाली प्लास्टिक उन्मूलन समिति के कर्मचारियों ने केवल काम की खानापूर्ति कर 18 दिनों में मात्र 48.800 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त कर और केवल 22 दुकानदारो पर कार्रवाई कर एक लाख 20 हजार रूपये का दंड वसूल किया था। इस खबर को अखिल भारतीय हिन्दी समाचार पत्र ने 18 जुलाई को गंभीरता से लेते हुए 19 जुलाई के अंक में प्रकाशित किया। जिसके कारण कुंभकर्णी की नींद में जागी प्लास्टिक उन्मूलन समिति के कर्मचारियों ने 19 जुलाई को धड़क मुहिम अंर्तगत कार्रवाई कर 180 किलों सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त कर एक दिन के भीतर ही 60 हजार रूपये का दंड वसूल किया है। इसके बाद से निरंतर कार्रवाई शुरू है। इस कार्रवाई के दरमियान उपायुक्त आरोग्य विभाग के दीपक झिजांड, सहायक आयुक्त प्रिति गाडे, सार्वजनिक आरोग्य अधिकारी जयंवत सोनवणे और पांचों प्रभाग के आरोग्य निरीक्षक का समावेश था। इस कार्रवाई से सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों में हड़कप मचा हुआ है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट