
भिवंडी शहर में प्रति बुधवार को पानी कटौती ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 20, 2018
- 572 views
पानी संभाल कर प्रयोग करने हेतु मनपा प्रशासन ने किया आवाहन।
महाराष्ट्र में इस वर्ष आखिरी छण में कम होने वाली बरसात के कारण भविष्य में पानी की किल्लत होने से इंकार नहीं किया जा सकता है, इसको टालने के लिए पाटबंधारे विभाग के निर्देशानूसार २१ अक्टूबर से प्रति बुधवार २४ घंटा पानी आपूर्ति बंद रहेगी। उल्हास नदी पर पानी उपयोग संस्था ने सप्ताह में एक दिन २४ घंटा ( १४ प्रतिशत ) पानी की कटौती सुनिश्चित कर दी गई है।इसलिए भिवंडी शहर में सप्ताह में एक दिन स्टेम वॉटर डिस्ट्रीब्यूशन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट लिमिटेड द्वारा प्रति बुधवार को सुबह ९ बजे से गुरुवार सुबह ९ बजे तक इस प्रकार २४ घंटा शहर में पानी आपूर्ति बंद रखी जाएगी।इस दरम्यान तांत्रिक कारणों के कारण एक दिन पानी आपूर्ति कम दबाव से होने के कारण शहर के पानी वितरण व्यवस्था पर इसका प्रभाव होगा।इसलिए शहर में आखिरी भाग तक पानी आपूर्ति कम दबाव से होने वाली है।तथा शहर के नागरिकों को तांत्रिक अडचणों से सावधानी बरतते हुए पानी की किल्लत को संज्ञान में लेते हुए आवश्यकतानुसार पानी को जमा कर आवश्यक पानी व योग्य प्रमाणे उपयोग कर पानी कटौती संबंधी महानगरपालिका का सहकार्य करें इस प्रकार का आवाहन मनपा पानी आपूर्ति कार्यकारी अभियंता लक्ष्मण गायकवाड ने किया है।
रिपोर्टर