सांवदा में पतरा शेड बनाकर किया जा रहा अवैध गैस सिलेंडर का धंधा

भिवंडी।। भिवंडी शहर से सटे सांवदा गांव में किसी प्रकार की सुरक्षा उपाय किये बिना ही बड़े स्तर पर हिंदुस्तान व भारत गैस पेट्रोलियम कंपनी के गैस सिलेंडर की डिलीवरी की जा रही है। खुले में हो रहे इस अवैध कारोबार से कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसके बगल में ही भारत ढाबा व भाई जान ढाबा है। जहां पर खाना खाने के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। इस प्रकार की शिकायत ओवैस शब्बीर मोमिन ने स्थानीय प्रशासन सहित प्रधानमंत्री कार्यालय एवं भारत और हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड कंपनी में निवेदन पत्र देकर किया है। निवेदन पत्र के अनुसार सांवदा गांव के सर्वे नंबर 63/बी/14/6 पर साकिब शफी मुहम्मद खान और अन्य पांच लोग मिलकर असुरक्षित तरीके से गैस सिलेंडर वितरित करने का व्यवसाय शुरू किया है। इस पतरा शेड में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण भविष्य में कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। इसकी शिकायत उन्होंने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पोर्टल पर की थी। जिसके बाद पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से साकिब शफी मुहम्मद खान अन्य पांच लोगों को अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर होने से इनकार कर दिया है। इस प्रकार से स्पष्ट होता है कि उक्त पतरा शेड में चल रहे गैस सिलिंडर का व्यवसाय पूर्णतः अवैध है इसके बावजूद ना तो ग्राम पंचायत प्रशासन और ना ही गैस कंपनी द्वारा इसे बंद करवाने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट