राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में कम्पोजिट विद्यालय डीहअशरफाबाद ने लहराया प्रदेश में परचम
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jul 23, 2022
- 452 views
जौनपुर ।। जिले के विकास क्षेत्र- सुइथाकलां, के डीह अशरफाबाद स्थित कंपोजिट विद्यालय के कुल 27 बच्चों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 , में उत्तीर्ण होकर पूरे प्रदेश में विद्यालय, ब्लॉक व जनपद का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है। एक ही विद्यालय से सर्वाधिक बच्चों की सफलता से विद्यालय को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त है।
सफलता के इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल व ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने विद्यालय परिवार के समस्त गुरुजनों व बच्चों को और आगे बढ़ने के लिए शुभकामना व्यक्त किया।
विद्यालय को यह सफलता दिलाने में विद्यालय परिवार के दुष्यन्त मिश्र(प्र.प्र.अ.), राधेश्याम, संजय सिंह, सन्तोष कुमार वर्मा, उदय कृष्ण यादव, अनुराग डोगरा, अजय कुमार हलवाई, संजय मौर्य, मनोज कुमार, अनुराग पाण्डेय, विनोद कुमार, जय प्रकाश मौर्य, सुमन अग्रहरि, मनोरमा सिंह, मीनू गुप्ता आदि अध्यापक बन्धुओं का विशेष योगदान रहा है जिसकी आज पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है ।
रिपोर्टर