भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक चार अंतर्गत बन रही दर्जनों अवैध इमारतें

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक चार अर्तगत लगभग एक दर्जन से ज्यादा अवैध इमारतें निर्माणाधीन है। जिसकी जानकारी होने के बावजूद वार्ड के प्रभाग अधिकारी व बीट निरीक्षक अपनी चुप्पी साध कर रखा हुआ है। ताज्जुब की बात यह है कि इस प्रभाग क्षेत्र अंतर्गत बन रही अवैध इमारतों पर किसी प्रकार से डीपीएल तक फोलो नही किया जाता है। इसी क्षेत्र के नारपोली व नवीन गौरीपाडा के नालापार पारिसर में चार से पांच जगहों पर अवैध इमारतें बनाई जा रही है। ऐसी इमारतों पर बीट निरीक्षक महेन्द्र जाधव व एरिया भूभाग लिपिक अपनी मेहरबानियां बनाकर रखा हुआ है। सूत्रों की माने तो अधिकांश इमारते‌ंं स्थानीय पूर्व नगरसेवकों की होने के कारण वार्ड अधिकारी व बीट निरीक्षक कार्रवाही नही करते। जिसके कारण बिल्डर भी आनन फानन में अवैध इमारतों के स्लैब पर स्लैब मार कर जल्दगति से काम पूरा करना चाहते है। नालापार, नवीन गौरी पाडा स्थित मकान नंबर 963/1 के मालिक रफी अहमद एकलाख अहमद शेख व बिल्डर दानिश शेख पुराने मकान को तोड़कर उसी जगह पर पालिका प्रशासन से किसी प्रकार की अनमति ना लेते हुए तल अधिक सात मंजिल इमारत का बांधकाम शुरू किया है। एक महीने पहले जून माह में इस इमारत का तल अधिक दो मंजिला का काम पूरा हुआ था किन्तु जूलाई के माह में बिल्डर दानिश शेख ने इसी इमारत पर और दो मंजिला कुल चार मंजिला का बांधकाम पुरा कर लिया। इस इनारत का पांच स्लैब का काम पूरा होने के बाद भी प्रभाग अधिकारी ने अवैध बांधकाम के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाही नही की है। नाले के किनारे बन रही इस अवैध इमारत को तोड़ देने के लिए स्थानिकों ने पालिका आयुक्त से इस प्रकार की शिकायत दर्ज करवाई है। इस संबंध में प्रभाग अधिकारी आर. बी.थोरात से पूछने पर बताया कि एक महीने की छुट्टी पर जाने के कारण डीपीएल का कार्य पूरा नही हो सका है‌ जल्द ही डीपीएल फोलो कर इमारत निष्कासित करने का काम शुरू किया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट