
जेवरी गांव में ठनका गिरने से दो खच्चरो की हुई मौत
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 27, 2022
- 520 views
दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट
दुर्गावती ।। कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के जेवरी गांव के बधार में ठनका गिरने से 2 खच्चरो की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती प्रखंड के जेवरी गांव निवासी इसराइल धोबी गांव के बधार में अपने खच्चर को चरा रहे थे कि बुधवार को देर शाम तेज बारिश और बिजली तड़पने लगी इसी दौरान ठनका गिरने से उनके दो खच्चरों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि गरीब परिवार के गुजर-बसर का यही माध्यम था वह भी हाथ से निकल गया। गरीब परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है अब देखना यह है कि सरकार की तरफ से कितनी मदद मुहैया कराई जाती है।
रिपोर्टर