सरपंच व उपसरपंच ने किया मुक्ति धाम पर पौधरोपण

तलेन ।। हरियाली अमावस्या पर स्थानीय मुक्तिधाम स्थल पर ग्राम पंचायत टीकोद सरपँच गोपालसिंह, उप सरपंच राजकुमार  ,देव परमार मीडिया प्रभारी(किसान मोर्चा), भगवतसिंह बलदेव सिंह  ,रवि परमार ,अनुराग परमार ,गोपाल परमार ने पौधारोपण किया । इस अवसर पर देव परमार ने संकल्प लिया कि मुक्तिधाम पर रोपे गए जितने भी पौधों है  जब तक वो पोधे से पेड़ न बन जाये उनकी देखभाल की जवाबदारी मे स्वयं लेता हूं। समय समय पर उनमे खाद पानी व मुक्तिधाम को हरा भरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट