फरार दो वारंटीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। कुदरा थाना क्षेत्र के खनेठी  गांव के दो वारंटीयों को थाना प्रशासन द्वारा, गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थानाध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार कुदरा थाना कांड संख्या 418/18 के अभियुक्त आलोक कुमार एवं विभोर कुमार दोनों पिता अक्षयवर सिंह ग्राम-खनेठी, थाना-कुदरा, जिला-कैमूर जिनके ऊपर कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया गया था। दोनों वारंटीयो को थाना प्रशासन द्वारा द्वारा, गिरफ्तार कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा में स्वास्थ्य जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट