चम्बल फ़र्टिलाइज़र कम्पनी ने फसल संगोष्ठी कर किसानों को खेती में नए तकनीक से कराया अवगत

 भोजपुर, शाहपुर ।। खरीफ फसल में किसानों को नई तकनीक से खेती , खरपतवार नियंत्रण और विभिन्न कीट व्याधियों और विभिन्न रोगों से निदान हेतु भारत देश की अग्रणी उर्वरक निर्माता व विपणनकर्ता कम्पनी चम्बल फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड द्वारा भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के सरना गांव में सैकड़ो किसानों और कृषि विशेषज्ञों के साथ फसल संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। आयोजित फसल संगोष्ठी में कृषि संबंधी नई तकनीक, संतुलित खाद का प्रयोग और कृषि कार्य में आने वाले विभिन्न समस्याओं पर चर्चा उनके निदान के बारे में किसानों को बताया गया। चम्बल कम्पनी के  बिहार राज्य के प्रबन्धक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह फसल संगोष्ठी चम्बल कंपनी के दूरगामी योजना 'बीज बुवाई से फसल कटाई'  प्रोजेक्ट के तहत की गई है, जो कि माननीय प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच किसानों की आय दोगुनी करने की ओर है। इस फसल संगोष्ठी कार्यक्रम में चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड के असिस्टेंट मार्केटिंग मैनेजर नमन पांडेय,  आरा कृषि विज्ञान केंद्र ( जापानी फार्म) के कृषि वैज्ञानिक डॉ पी. के. दिवेदी, डॉ नीलेश कुमार डॉक्टर सच्चिदानन्द , शाहपुर ब्लॉक के उत्तम कृषि सलाहकार ऋषभ कुमार सिंह एवम चंबल फर्टिलाइजर के अधिकृत डीलर मेसर्स श्री धन लक्ष्मी इंटरप्राइजेस के प्रोपराइटर हेमंत राज एवं आसपास के सम्मानित प्रगतिशील सैकड़ो किसान अपने अपने समस्याओं के साथ शामिल हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट