जमीन मालिक व बिल्डर पर एम आरटीपी एक्ट्र के तहत मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के पांचों प्रभाग समिति में विभिन्न जगहों पर अवैध रूप से इमारतें बनाने का सिलसिला शुरू है। हालांकि पालिका प्रशासन ने ऐसे अवैध इमारतों पर लगातार कार्रवाई भी जारी रखी हुई है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक तीन क्षेत्र में बन रही एक अवैध इमारत पर पालिका के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने शहर पुलिस थाना में शिकायत कर जमीन मालिक व बिल्डर दोनों पर एम आरटीपी एक्ट्र नुसार मामला दर्ज करवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीन कणेरी के सर्वे नंबर 21/4, गणेश टाकिज के पीछे, अलका बार के सामने पदमानगर में जमीन मालिक श्रीमति जनाबाई किशोर भोईर व बिल्डर किशोर गोविन्द भोईर ने पालिका प्रशासन से किसी प्रकार की अनुमति ना लेते हुए आरसीसी स्वरूप की इमारत बनाना शुरू किया था। हालांकि इस क्षेत्र के बीट निरीक्षक रमाकांत म्हात्रे ने जमीन मालिक व बिल्डर को काम बंद करने व इमारत बनाने संबंधी परमिशन के कागज़ पत्र को प्रभाग कार्यालय में जमा करने के लिए नोटिस जारी किया था। किन्तु दोनों में प्रभाग कार्यालय में किसी प्रकार के कागज़ पत्र को जमा नहीं किया। जिसके कारण सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने इस निर्माणाधीन इमारत को अवैध घोषित कर डीपीएल फोलो कर दोनों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। शहर पुलिस ने दोनों के खिलाफ एम आरटीपी एक्ट्र कलम 52 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट