तालुका पुलिस द्वारा देशी दारू भट्टी पर कार्रवाई

भिवंडी ।। भिवंडी के खाड़ी किनारे भारी मात्रा में भट्ठी पर अवैध रूप से देशी दारू बनाऐ जाने की सूचना व शिकायत तालुका पुलिस को मिल रही है। जिसके कारण पुलिस ने खाड़ी किनारे बसे गांवों में ऐसी जगहों पर कार्रवाई कर भारी मात्रा में देशी शराब नष्ट्र कर रही है। इसी क्रम में कालवर गांव के दो शराब भट्ठी कर कार्रवाई कर भारी मात्रा में देशी व रसायन युक्त शराब को पुलिस ने नष्ट्र कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तालुका पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय बोराटे को कालवार गांव के बाहर खाडी के किनारे भट्ठी पर देशी शराब बनाऐ जाने की गुप्त जानकारी मिली थी। इसके मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन कुलकर्णी व पुलिस कर्मचारी बडगे, पाटिल, मुकादम, केदार व भामरे आदि ने उक्त जगह पर छापेमारी कर एक दारू भट्ठी पर 12 तथा दूसरी दारू भट्टी पर 8 कुल 20 प्लास्टिक पिंप व गुड़, नवसागर मिश्रित रसायन कुल 96 हजार लीटर मुद्देमाल जब्त कर नष्ट्र कर दिया। वही भट्ठी पर शराब बना रहे सूर्यकांत म्हात्रे व यशवंत म्हात्रे दोनों जंगलों में फरार हो गये। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट