शांतिनगर पुलिस ने 9 आरोपी को गिरफ्तार कर 16 मामलों का किया निपटारा

भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास क्षेत्रों में चोरी, लूट,सेंधमारी, ठगी जैसे अनेक आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। जिसे देखते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने सभी पुलिस थानों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश देकर ऐसे बदमाशों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है। इसी क्रम में शांतिनगर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत के नेतृत्व में टीम गठित कर विविध जगहों पर कार्रवाई कर चोरी के 3 लाख 85 हजार कीमत के 9 वाहन, एक लाख 29 हजार रूपये कीमत के वाहन पार्ट्स, जबरन लूट के दो मामले में एक लाख 75 हजार रूपये नकद, सेंधमारी के तीन मामले में 3 लाख 64 हजार रूपये कीमत के मुद्देमाल, एक लाख 62 हजार रूपये कीमत के आठ किलों गांजा कुल 16 आपराधिक घटनाओं का खुलासा कर 12 लाख 14 हजार रूपये मुद्देमाल जब्त करने में सफलता प्राप्त की। भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण के अनुसार सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राऊत के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक ( प्रशा) किरण कवाडी, पुलिस निरीक्षक निलेश बडाख, पुलिस निरीक्षक ( गुन्हे) विक्रम मोहिते, सहायक पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र म्हात्रे, उप पुलिस निरीक्षक निलेश जाधव, भोलासो शेलके, पुलिस हवलदार रविन्द्र चौधरी, पुलिस नाइक, किरण जाधव, संजय पाटिल,प्रसाद काकड,तुषार वडे, रिजवान सैयद, किरण मोहिते, श्रीकांत पाटिल,महेश चौधरी पुलिस सिपाही अमोल इंगले रविंद्र पाटिल, दिपक सानप, विजय ताठे आदि की टीम विभिन्न आपरधिक घटनाओं में लिप्त वाहन चोरी के मामले में ईदगाह झोपड़ पट्टी परिसर से अजहर नफिस अन्सारी (20),जैद जहुर गोरे (25) को गिरफ्तार किया। इसके आलावा जबरन चोरी के मामले में साठेनगर से राहुल देव नारायण पाल (19) को गिरफ्तार किया, सेंधमारी के मामले में मालेगांव से 8 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी मोहमद अशपाक अब्दुल करीम अंसारी उर्फ नाटया (38) व उसके दो अन्य साथीदार सहित 2 लाख 96 हजार रूपये कीमत के सोने का आभूषण कुल 2.76 ग्राम सोने का आभूषण, पानी के इलेक्ट्रिक मोटर बरामद किया। वाहन चोरी के एक अन्य मामले में कुख्यात वाहन चोर मो.आसिफ हबीब शेख उर्फ सज्जु (20) व अन्य चार सदस्यों को गायत्री नगर परिसर के चिस्तिया मस्जिद से गिरफ्तार किया है। इसके आलावा चव्हाण कालोनी में छापामार कर गफ्फारालि शेशाली शेख (28) के मकान से 8 किलों 100 ग्राम गांजा जब्त किया है। इस प्रकार की जानकारी भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने प्रेसवार्ता कर के दी है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट