२ लाख ८० हजार रूपये की विदेशी शराब जब्त

भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास शहरों में बड़े पैमाने पर गुजरात राज्य से लाकर देशी व विदेशी शराब की बिक्री व डिलीवरी की जा रही है। सबसे ज्यादा शराब की खपत अवैध रूप से चल रहे ढाबों पर होती है। नारपोली पुलिस ने गत दिनों गुजरात राज्य से लाई जा रही विदेशी शराब की खेप जब्त की थी। इसी क्रम में एक बार फिर नारपोली पुलिस ने एक टेंपों से २ लाख ७९ हजार २०० रूपये कीमत की देशी व विदेशी शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। वही पर पुलिस सिपाही काशीनाथ पांडुरंग ठोमरे की शिकायत पर खारबांव निवासी जय प्रकाश उत्तम कामत के खिलाफ महाराष्ट्र प्रोव्हिशन कायदा ६५ अ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार खारबांव के रहने वाले जय प्रकाश उत्तम कामत (३०) अपनी टेंपों क्रमांक एम एच ०४ जे के ९५६५ से २ लाख ७९ हजार २०० रूपये कीमत के देशी व विदेशी शराब की डिलीवरी करने जा रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पर नारपोली पुलिस ने वसई अंजूर फाटा रोड़ पर स्थित जकात नाका पर नाकाबंदी कर देशी व विदेशी शराब जब्त कर ली है। पुलिस ने जय प्रकाश उत्तम कामत के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच नारपोली पुलिस कर रही है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट