अलाउद्दीन आलम भाई को झोन को-आडिनेटर बनाये जाने पर किया गया भव्य सत्कार ।

भिवंडी । भिवंडी के वरिष्ठ बसपा नेता अलाउद्दीन (आलम ) भाई को झोन को-आडिनेटर बनाये जाने पर भव्य सत्कार किया गया गया । बतादें कि बसपा के महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव प्रा. प्रशांत इंगले द्वारा बसपा के वरिष्ठ नेता आलम भाई को झोन को-आडिनेटर बनाया गया । जिससे भिवंडी के बसपाइयों में काफी खुशी देखने को मिली है वहीं आलम के शुभचिंतकों ने आलम भाई के मुस्तफ़ा कंपाउंड कार्यालय गैबीनगर में हारमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर भिवंडी


लोकसभा अध्यक्ष शानेरब खान , लोकसभा प्रभारी साहिद अख्तर , वरिष्ठ बसपा नेता हाजी जुबेर अहमद , पी एल गौतम , इनामुल्ला खान , अब्दुल रसीद , वारिस अली सिद्दीकी , नोमान अंसारी , राजेन्द्र प्रसाद मौर्य , कबीर खान आदि लोग उपस्थित थे । इस अवसर पर अपने सत्कार से गदगद होकर आलम भाई ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मैं बचपन से मान्यवर काशीराम जी के समय से अपने छात्र जीवन १९८२ से ही DS4 का पहला सदस्य बनकर आज तक बीएसपी के मोमेन्ट एवं बीएसपी के साथ ईमानदारी और लगन से काम करता रहा हूँ । २०१२ में पार्टी से भिवंडी मनपा का चुनाव लडा एवं २०१४ में भिवंडी (पूर्व ) विधानसभा से चुनाव लड़ा जिसमें मुझे सफलता तो नही मिली लेकिन पार्टी मजबूत जरूर हुयी थी । मेरे द्वारा किये गये पार्टी के कार्यों को ध्यान में रखते हुये पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसे तन मन धन व निष्ठा के साथ निभाऊंगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट