
समुदाय विशेष के झंडे हटवा भूमि को किया गया अतिक्रमण मुक्त
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 01, 2022
- 568 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमुर ।। जिला के कुदरा प्रखंड अंतर्गत घटांव पंचायत के पट्टी गांव स्थित पोखर पिंड, जो कि आनाबाद सर्वसाधारण भूमि है, एवं पट्टी मौजे के अंतर्गत है। विगत तीन चार वर्षों से स्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित बभनगावां गांव के मुस्लिम समुदाय द्वारा, भूमि कब्जा करने की नीयत से धर्म के नाम पर धार्मिक झंडा लगाने का बार-बार प्रयास किया जाता है। जिसके विरुद्ध ग्राम वासियों द्वारा 30 अक्टूबर 2020 अंचल पदाधिकारी कुदरा के समक्ष आवेदन के माध्यम से गुहार लगाया गया। जिस विषय पर तत्कालीन अंचल पदाधिकारी शशि सिंह द्वारा जांच पड़ताल करते हुए दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को, कुदरा थाना परिसर में बुलाकर दोनों पक्षों की बात सुना गया, व साक्ष्य को देखा गया। उसके उपरांत उनके द्वारा यह आदेश जारी किया गया कि धर्म विशेष के झंडे को उक्त स्थल से तत्काल हटाया जाए, एवं स्थल पर पहुंचकर झंडे को हटवाया गया।मुस्लिम समुदाय द्वारा 19 अगस्त 2021 को दूसरी बार तत्कालीन अंचल पदाधिकारी राजीव कुमार की उपस्थिति में, झंडा लगाने की कोशिश किया गया, पर उनके द्वारा दूसरी पक्ष की बात न सुनकर एक पक्ष में फैसला देते हुए,दस दिन के लिए झंडा लगाने का अनुमति दे दिया गया।जिसके विरुद्ध ग्राम वासियों द्वारा तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी अमृषा बैंस एवं जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला से गुहार लगाया गया। पदाधिकारियों के निर्देश में 21 अगस्त 2021 को ही झंडा हटवाया गया।पर मुस्लिम समुदाय द्वारा पुनः 31 जुलाई 2022 को झंडा लगा दिया गया।जिसके विरुद्ध ग्राम वासियों द्वारा अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, थानाध्यक्ष सचिन कुमार अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी के समक्ष समस्या को रखा गया।जिसके परिणाम स्वरूप अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार द्वारा, सोमवार दोपहर स्थल पर पहुंच दोनों पक्ष के ग्रामीणों की पक्ष सुनते व साक्ष्य को देखते हुए,पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद,यह निर्णय दिया गया कि मुस्लिम समुदाय के लोग अपना झंडा स्वयं उखाड़ ले जाएं, जिससे कि शांति और सौहार्द बनी रहें। अंचल पदाधिकारी के निर्देश पर, मुस्लिम समुदाय द्वारा धर्म विशेष का झंडा हटाया गया।अंचल पदाधिकारी के निष्पक्ष निर्णय से संतुष्ट, पट्टी ग्रामवासी कन्हैया तिवारी देव, नारायण तिवारी, रामसूरत यादव, रमेश सदा, संतोष यादव, कुंजन कुमार, पहाड़ी सदा, सुमंत सदा इत्यादि के द्वारा अंचल पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्टर