
भिवंडी के ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू मरीजों की संख्या में इजाफा स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपाय योजना शुरू
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 01, 2022
- 358 views
भिवंडी।। भिवंडी के ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू, संक्रामक बुखार फैलने से पंचायत समिति के स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय स्तर पर विभिन्न उपाय योजना शुरू किये गये है। गौरतलब हो कि मानसून के समय बारिश में डेंगू मरीज़ों की संख्या में वृद्धि होती रही है। घरों के छतों पर पड़े टायर, बर्तन, नारियल के बचे अवशेष आदि में बारिश का पानी इकट्ठा होने पर ऐसे स्थानों पर डेंगू मच्छर पैदा होता है। जिसके कारण ग्रामीण परिसर में ऐसे मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। भिवंडी तालुका के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एम.के.वाघमारे के अनुसार ग्रामीण इलाकों में दस डेंगू संक्रमित मरीज मिले है। इलाज के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। किन्तु कुछ संक्रमित मरीज़ों का इलाज निजी अस्पतालों में चलने से कुल मरीज़ों की सही संख्या सामने नहीं आयी है। परन्तु आशंका जताई जा रही है कि इनकी संख्या सौ से अधिक हो सकती है। भिवंडी पंचायत समिति के स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय ग्राम पंचायत प्रशासन,आशा कार्यकर्ता, आंगन वाडी सेविका के माध्यम से जनजागृति के साथ गांवों में कीट नाशक दवाइयों का छिड़काव किये जा रहे है। वही पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सप्ताह में एक दिन छतो पर रखे टायर, बर्तन व नारियल के बचे अवशेषों से पानी निकालने तथा उसे सुखाने यानी सूखा दिन मनाने की अपील की गयी है।
रिपोर्टर