
दुर्गावती महाविद्यालय बिछिया ,डुमरी को मिला स्नातक का संबंधन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 02, 2022
- 1990 views
राजीव पांडेय कि रिपोर्ट
दुर्गावती ।। रामगढ़ विधानसभा के विधायक सुधाकर सिंह ने माननीय शिक्षा मंत्री से मिलकर उनको महाविद्यालय संबंधन संबंधित प्रदान कर माँग किया गया था। जिसके आलोक में महाविद्यालय को स्नातक का सबंधन मिल गया है ।
संबंधन मिलने से अब छात्र छात्राओं को स्नातक की पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा । इंटर करने के बाद स्नातक करने वाले छात्रों मे खुशी की लहर पैदा हो गई है।छात्र के साथ -साथ अभिभावक भी विधायक के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं ।
संबंधन के लिए जरूरी सभी अहर्ताओ को पूरा करने में मदद करने वाले सभीलोगों के साथ- साथ विधायक सम्मान के पात्र हैं।
रिपोर्टर