मुख्तार खान ने स्वच्छता आरोग्य समिति सभापति का पदभार किया ग्रहण ।

भिवंडी मनपा के वरिष्ठ नगरसेवक मुख्तार मोहम्मद अली खान की नियुक्ति स्वच्छता आरोग्य समिति सभापति पद पर गत सप्ताह सर्व सम्मति से मनपा के सभागृह में की गई थी।जिनका आज भिवंडी मनपा मुख्यालय स्थित  कार्यालय का उद्घाटन भिवंडी मनपा महापौर जावेद दलवी व भिवंडी जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शोएब गुड्डू ने संयुक्त रूप से किया। उक्त अवसर पर सभागृह नेता प्रशांत लाड, गटनेता हलीम अंसारी,


पूर्व विधायक अब्दुर्रशीद ताहिर मोमिन, नगरसेवक वसीम अंसारी,खान मतलूब सरदार, अरूण राउत,अंसारी शकील पापा, हुसेन खान, हाजी नोमान खान, बाबा बहाउद्दीन, सुफियान शेख,असंगठित कामगार कांग्रेस ठाणे जिलाध्यक्ष तुफ़ैल फारूकी, अनीस मोमिन, महमूद फारूकी, परवेज खान (पी के) तथा शोसल मीडिया प्रभारी जकी महबूब अंसारी, महिला अध्यक्षा रेहाना अंसारी, अरफात खान, इश्तियाक भाई,इरफान पटेल,शफीक मोमिन आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। उक्त अवसर पर महापौर जावेद दलवी ने सभापति मुख्तार खान को बधाई देते हुए आरोग्य विभाग में पूरी लगन से काम करने के लिए गुरूमंत्र दिए।


वहीं शोएब गुड्डू के कहा कि आज हमारे लिए यह बहुत ही खुशी की बात है भिवंडी मजदूर बहुल क्षेत्र है इसे ध्यान में रखते हुए हमारी पार्टी की ओर से मुख्तार खान को स्वच्छता आरोग्य समिति का सभापति बनाया गया है इन्होंने आज अपना पदभार ग्रहण किया है। निश्चित रूप से भिवंडी शहर स्वच्छ व सुंदर होगा तथा आरोग्य समिति के माध्यम से शहर वासियों के लिए स्वच्छ व सुंदर तथा स्वस्थ वातावरण का निर्माण होगा, शहर स्वच्छ व सुंदर तथा रोगमुक्त हो यही हमारी संकल्पना है।उक्त अवसर पर मुख्तार खान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं पूरी निष्ठा से निभाउंगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट