३ लाख ९९ हजार रूपये की बिजली चोरी मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 03, 2022
- 349 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की सप्लाई व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी के सतर्कता विभाग ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में कंपनी के सतर्कता विभाग ने दो जगहों पर छापेमारी कर ३ लाख ९९ हजार ९५४ रूपये की बिजली चोरी का खुलासा करते हुए दो लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोरेंट पाॅवर कंपनी के कर्मचारी स्वप्निल श्रीहरि पावडे ने कल्याण रोड़ पर स्थित शास्त्रीनगर, सोलापुरक चाल निवासी सोलापुरकर सैयद युनुस आयुब सोलापुरकर के मकान पर छापेमारी कर बिजली चोरी करते हुऐ पाया। पुलिस के मुताबिक सोलापुरकर ने १ जुलाई २०२१ से १४ जून २०२१ तक अपने आर्थिक फायदे के लिए कंपनी के मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर ९३१९ यूनिट बिजली इस्तेमाल कर २,०२,०४८.२६ रूपये की बिजली चोरी किया। इसी तरह दूसरी घटना में सुरई गांव निवासी विकास पाटिल ने अपने मकान नंबर ४०७ में बिजली मीटर के इनकमिग केबल में अवैध कनेक्शन कर २ जून २०२१ से १ जून २०२२ तक ८५१९ यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए १,९७,९५९.२२ रूपये की बिजली चोरी किया। शांतिनगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है किन्तु अभी तक किसी की आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राज माली कर रहे है।
रिपोर्टर