स्वयं को आतंकवादी बताकर आत्महत्या का प्रयास करने का सनसनीखेज मामला

भिवंडी।। भिवंडी के अजमेर नगर क्षेत्र में रहने एक व्यक्ति ने अपने आपको आतंकवादी बताकर पुलिस चौकी सामने आग लगाकर आत्महत्या करने की घटना घटित हुई। इस घटना में वह लगभग 25 प्रतिशत जल जाने से उसका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर नगर निवासी नियाज अहमद मयनुद्दीन अंसारी (40) ने नशे की हालात में अपने मोबाइल फोन से ठाणे शहर के नियंत्रण कक्ष में फोन कहा कि मैं आतंकवादी हूं और आत्महत्या करने जा रहा हूं। नारपोली पुलिस स्टेशन के बाहर गेट पर अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर माचिस से आग लगा ली। इस घटना में वह लगभग 25 प्रतिशत जल गया था। पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों ने किसी तरह उसके शरीर से आग बुझाकर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। किन्तु परिजनों मे उपचार हेतु शांतिनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। नारपोली पुलिस ने सहायक पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार बुधा वेडे की शिकायत पर उसके विरुद्ध भादंवि की धारा 309 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण चव्हाण कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट