विद्यालय स्तर पर हुआ निर्वाचन


तलेन ।। सरस्वती शिशु मंदिर में भैया बहिनों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय स्तर पर निर्वाचन रखा गया। जिसमें किशोर भारती व कन्या भारती के अध्यक्ष पद हेतु भैया बहिनों के द्वारा वोट डाले गये।भैया बहिनों को निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत हो सके कड़ी में निर्वाचन संपन्न हुए,किशोर भारती में अध्यक्ष गौरव कुंभकार व कन्या भारती में अध्यक्ष बहिन राधिका पुष्पद रही। इस अवसर पर प्राचार्य चैनसिंह बन्नासिया ने भैया बहिनों का मार्गदर्शन किया। सभी निर्वाचित अध्यक्ष को विद्यालय परिवार की ओर से बधाई व शुभकामनाएं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट