ग्राम पंचायत टिकोद में नवागत सरपंच, उप सरपंच और पंच शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Aug 04, 2022
- 654 views
तलेन ।। ग्राम पंचायत टीकोद में शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में श्री दीनानाथ जी ,श्री अंतर सिंह जी, विशेष अतिथि रामलाल जी खटक( जिला पंचायत सदस्य ),श्री लाड़सिंह जी( जनपद सदस्य), जगदीश जी नागर, उपस्थित रहे वही वर्तमान सरपंच श्रीमती रामकन्या गोपाल सिंह पवार ,वर्तमान उप सरपंच श्रीमती संगीता राजकुमार पवार( मंडल उपाध्यक्ष), समस्त पंच गण का शुभ मुहूर्त में शपथ ग्रहण करवाई गई वही इस मौके सचिव श्री गोकुल प्रसाद मालवीय, विष्णु प्रसाद पवार, स्वछग्रही पवन पवार उपस्थित रहे, साथ ही इस मौके पर भूतपूर्व सरपंच श्री श्याम सुंदर जी परमार, पूर्व उपसरपंच श्री संतोष जी टेलर, समस्त पंच गण का विदाई समारोह संपन्न हुआ, विदाई समारोह में स्मृति चिन्ह ,साल ,श्रीफल व पुष्पा हार के साथ विदाई समारोह संपन्न हुआ विदाई समारोह वा शपथ ग्रहण समारोह में गांव के कई वरिष्ठ जन मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर