सात वर्षों से चले आ रहे भूमि विवाद को ग्रामीणों ने सुलझाया

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। रामपुर प्रखंड के खरेंदा पंचायत के खरेंदा गाँव में 7 साल से चले आ रहे भूमि विवाद दो चचेरे भाइयों रमेन्द पाण्डेय, रविंद्र पान्डेय पिता स्वर्गीय सूर्य नाथ पाण्डेय व चचेरे भाई वीरेंद्र पाण्डेय भोला पाण्डेय एवं लालबाबु पाण्डेय स्वर्गीय ललित पाण्डेय के बीच करीब 7 साल से चल रहा था। रमेन्दर पांडे का दो मंजिला मकान है वही  बिरेंद्र पाण्डेय का मिट्टी का घर जो कब गिर जाएगा उसका कोई गारंटी नहीं है। खेत भी नहीं जोतने दिया जा रहा था। भूमि विवाद में रविंद्र पाण्डेय एवं रमेन्दर पाण्डेय के द्वारा मारपीट में वीरेंद्र पाण्डेय का दोनों हाथ हो सर फाड़ दिया गया जिसके वजह से थाने में भी आवेदन दिया गया था। इस बात को लेकर ग्रामीणों ने एक मीटिंग बुलाई और वीरेंद्र पाण्डेय के हिस्से की भूमी अपने गाड़ी अपने तेल से जोतवाया और रोपनी भी करवा दिया। घर में भी काम लग गया ऐसे अनूठी पहल हर ग्रामीणों को करना चाहिए हर एक पंचायत हर एक राज्य में।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट