पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद पहुँचे पताऊवा एवं सहरपुरा गांव मृतक के स्वजनों को बंधाया ढाढ़स

जमुई ब्यूरो टेकनारायण यादव की रिपोर्ट


जमुई ।। पूर्व विधान पार्षद एवं जदयू नेता संजय प्रसाद एकदिवसीय क्षेत्र भ्रमण के क्रम में चकाई प्रखंड अंतर्गत दुलमपुर पंचायत के पतऊवा गांव पहुँचे।वहाँ उन्होंने दो दिन पूर्व चेकडेम में डूबने से किसुन सोरेन की मौत हो गई थी उसके परिजनों से मुलाकात की और घटना की जानकारी लेते हुए ढाढ़स बंधाया,साथ ही फ़रियताडीह पंचायत के सहरपुरा गांव में एक सप्ताह पूर्व विशाल यादव की हत्या,वही शोकाकुल परिवार से मिलकर उसके जानकारी लेते हुए न्याय दिलाने का आस्वाशन दिया।


वही मोके पर पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद ने कहा कि मुझे सूचना मिली तो में शोकाकुल परिजनों से मिलने उनके घर पहुँचकर पीड़ित परिवारजनों को सांत्वना दिया, वही मोके पर चकाई अंचलाधिकारी से दूरभाष पर बात कर जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को  उन्हें हर संभव सहायता राशि उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया,मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष बिंदेश्वरी वर्मा,नकुल यादव, नीरज कुमार नगीना, दिवाकर चौधरी,राजेश पांडेय, प्रताप वर्मा, नित्या राय, गणेश राय, राजेंद्र राय ,भगवान राय, एवं तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट