टोरेंट पावर कंपनी की ओर से भिवंडी पालिका को 26 हजार तिरंगा झंडा सप्रेम भेंट

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की सप्लाई करवाने वाली फ्रेंचाइजी टोरेंट पाॅवर कंपनी द्वारा स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के अवसर पर भिवंडी पालिका के आयुक्त विजय कुमार म्हसाल को 26 हजार तिरंगा झंडा सप्रेम भेंट किया गया। इस अवसर पर टोरेंट पाॅवर कंपनी के व्यवस्थापक सुधीर देशमुख, जन संपर्क प्रमुख चेतन बदयानी और भिवंडी पालिका के जनसंपर्क प्रमुख मिलिंद पलसुले सहित अन्य पालिका के अधिकारी उपस्थित थे। वही पर आयुक्त म्हसाल ने टोरेंट पाॅवर कंपनी द्वारा राष्ट्रीय उपक्रम में विशेष सहकार पर आभार व्यक्त किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट