पत्नी ने पति को रोगी बताके ससुराल जाने से किया इंकार

सेवापुरी।  मिर्जामुराद थाना और जंसा थाना क्षेत्र का यह मामला सामने आया है की पत्नी अपने पति के साथ रहने के लिए तैयार नहीं।और काफी सझाने के बाद भी पत्नी युवक के साथ ससुराल जाने के लिए तैयार नहीं हुई। जब उससे पूछा गया कि क्यों ससुराल नहीं जाना चाहती हो तो उसने जो बताया, उसे जानकार हर कोई दंग रह गया। जंसा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का विवाह छह वर्ष पूर्व मिर्जामुराद थाना के एक गांव निवासी युवक से हुआ था। वो कई बार पत्नी की विदाई कराने गया लेकिन वो उसे नपुंसक बताकर साथ आने से इंकार कर देती है। पति का कहना है कि पुलिस उसका मेडिकल मुआयना कराए। यदि वो नपुंसक सिद्ध हो जाए तो उसे जेल भेज दे नहीं तो उसकी पत्नी की मायके से विदाई कराए। पुलिस ने मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट