महिला रसोइया को मिड-डे मील बनाने से प्रधानाध्यापिका ने किया मना
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Aug 10, 2022
- 284 views
मुख्यमंत्री से शिकायत कर न्याय की लगाई गुहार ...
मिल्कीपुर, अयोध्या ।। जिले के शिक्षा क्षेत्र हैरिग्टनगंज के प्राथमिक विद्यालय रेवरी (चंदीपुर नगहरा) में महिला रसोइया के पद पर तैनात नीलेश पान्डेय पत्नी दिनेश चंद्र ने प्रधानाचार्य श्रीमती शुभम सिंह द्वारा अकारण खाना बनाने से मना करने पर मुख्यमंत्री से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
दिए गए शिकायती पत्र में रसोइया के पद पर तैनात श्री मती नीलेश पान्डेय ने बताया है कि अत्यंत गरीब महिला हूं, मेरे तीन छोटी-छोटी लड़कियां हैं, किसी तरह भरण पोषण चला रही हूं। मैं प्राथमिक विद्यालय रेवरी ग्राम पंचायत चऺदीपुर नगहरा विकासखंड हैरिग्टनगंज तहसील बीकापुर मैं रसोईया के पद पर वर्ष 2018 से नियमित रूप से कार्य कर रही हूं और सरकार के नियमों का पूरा पालन करती हूं, इस विद्यालय के बच्चों की कोई शिकायत नहीं है किंतु उक्त विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शुभम सिंह अनावश्यक बिना किसी कारण के हमेशा मुझे परेशान करती हैं और रसोईया पद पर काम ना करने की धमकी देती है और 30 जून को बिना कारण के मुझे विद्यालय में खाना बनवाने से मना कर दिया।
शिकायतकर्ता ने 19 जून 2022 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायत किया था जिस पर सक्षम अधिकारी द्वारा मौखिक रूप से रसोईया श्रीमती नीलेश को उक्त विद्यालय में रसोईया का काम करने हेतु आदेशित किया था किंतु जब नीलेश पुनः विद्यालय में रसोईया का काम करने गई तो उक्त प्रधानाध्यापिका श्रीमती शुभम सिंह द्वारा नीलेश को लात मारकर ,भद्दी भद्दी गालियां व धक्का देकर विद्यालय से निकाल दिया।
रिपोर्टर