असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर प्रशांत ढ़ोले द्वारा मोहर्रम के मौके पर भिवंडी के आमपाड़ा में पुरस्कार वितरण समारोह

भिवंडी।। मुनीर अहमद मोमिन की अध्यक्षता और डा. अब्दुल अज़ीज़ अंसारी व मनौव्वर अंसारी उर्फ़ राजू की पहल पर आज मंगलवार को 10वीं मोहर्रम आशूरा के दिन आमपाड़ा स्थित अंजुमन हुसैनी कमेटी द्वारा ताजिया बनाने वाले बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु आयोजित एक संक्षिप्त पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भिवंडी (पूर्व विभाग) के सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढ़ोले ने ताजिया बनाने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि मोहर्रम का महीना मुस्लिम समाज में नए साल के रूप में शुरू होता है और इसी माह में कर्बला में युद्ध के दौरान हजरत मोहम्मद साहब के नवासे को शहीद किया गया था। ताजिया उन्हीं की स्मृति में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के रूप में प्रतीकात्मक प्रदर्शन के तौर पर मनाया जाता है। एसीपी श्री ढ़ोले ने आगे कहा कि आमतौर पर जो जिसका आदर्श रहता है। उसकी प्रतिमूर्ति लोग बनाते हैं और उनकी स्मृतियां भी मनाते हैं। हमें यह जानकर हर्ष हो रहा है कि यहां इतनी आकर्षक ताजिया छोटे बच्चों और गैर पेशेवर लोगों ने बनाया है। उन्होंने बच्चों के कला कौशल को सराहते हुए कहा कि भविष्य में आप और अच्छा कार्य कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए सर्वप्रथम आपको शिक्षा हासिल करनी पड़ेगी। क्योंकि शिक्षा के अलावा आगे बढ़ने का और कोई विकल्प नहीं है। मैं भी किसान परिवार से शिक्षा के कारण ही आज इस मुकाम तक पहुंचा हूं। इसलिए आप लोगों को भी शिक्षा के जरिए ही समाज में विशिष्ट स्थान प्राप्त करना होगा। श्री ढ़ोले ने इस अवसर पर ताजमहल का उदाहरण देते हुए कहा कि ताजमहल जैसे तमाम ऐतिहासिक निर्माण लोगों ने ही किए हैं। इसलिए यदि आप में भी प्रतिभा है तो भविष्य में आप भी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन कर सकते हैं। इसलिए इसके लिए शिक्षा अनिवार्य है। तभी आप जीवन के किसी भी क्षेत्र में है आगे बढ़ सकते हैं और सफल हो सकते हैं। एसीपी प्रशांत ढ़ोले ने पुरस्कार वितरण के उपरांत ताजिया दर्शन और उसके अभिवादन के बाद उन्होंने मुनीर अहमद मोमिन के साथ ताजिया, इमाम हुसैन और कर्बला बाबत जानकारियां भी साझा किया। इस अवसर पर एडवोकेट शाकिर हुसैन अंसारी, डाॅ. जमील अंसारी, इंजीनियर नदीम मोमिन, डाॅ. नियाज अंसारी, मुख्तार मंसूरी, लालू भाई, निजाम अंसारी, रईस अंसारी, इरफान अंसारी, वारिस अंसारी, अलीम अंसारी उर्फ मिस्टर, इशहाक अंसारी, छेदी, बब्बू भाई कांदा-बटाटा वाला शरीफ अंसारी, अफरोज अंसारी, आसिफ शेख, फैजान मंसूरी, जीशान मंसूरी, वसीम अंसारी, अली मंसूरी और जावेद अंसारी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट