
भोकरी ग्रामपंचायत उपसरपंच पद पर प्रशांत चव्हाण निर्विरोध निर्वाचित।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 23, 2018
- 566 views
भिवंडी तालुुका के भोकरी ग्रामपंचायत उपसरपंच पद पर प्रशांत चव्हाण निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।ग्रामपंचायत की पूर्व उपसरपंच ज्योत्स्ना विनोद गोरले ने आपसी सहमति के अनुसार उपसरपंच पद से त्यागपत्र देने के पश्चात पद के चुनाव के लिए ग्रामपंचायत कार्यालय में सरपंच महादेव गोरले की अध्यक्षता में विशेष सभा का आयोजन किया गया था।उक्त अवसर पर उपसरपंच पद हेतु प्रशांत चव्हाण का मात्र एक आवेदन किया गया था। चुनाव नियोजित समय पूरा होते ही अध्यासी अधिकारी तथा सरपंच महादेव गोरले ने प्रशांत चव्हाण को उपसरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। इनके निर्वाचित होने की घोषणा होते ही समर्थथकों ने फटाखे आतीषबाजी करते हुए ढोलताशा बजाकर भोकरी गांव में जुलूस निकालकर जश्न मनाया। उक्त अवसर पर गांव के विकास के करने के लिए हरसंभव प्रयास करने वाले को शुभेच्छा देने के लिए लेबर फ्रंट कामगार संघटना के प्रमुख सचिव संतोष चव्हाण,उपाध्यक्ष सूरज गायकवाड,तुषार शेलार ने नवनिर्वाचित उपसरपंच प्रशांत चव्हाण का पुष्पगुच्छ देेेकर अभिनंदन किया।
रिपोर्टर